कोरबा (आईपी न्यूज़)। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत कोरबा जिले की सड़कों और कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बेहद संजीदा हैं। लाॅकडाउन के बावजूद भी श्रीमती महंत ने आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को अपने निवास पर बुलाकर जिले में सड़कों और कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे कामों की जानकारी ली।
श्रीमती महंत ने कोरबा-चांपा, छुरीकला, कटघोरा-पाली की खराब सड़कों की मरम्मत और नई सड़कें बनाने के काम की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी कलेक्टर से ली। सांसद ने जिले में चल रहे सड़क मरम्मत और निर्माण के कामों में पूरी गुणवत्ता रखने और तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश ठेकेदारों को देने के लिए कहा। श्रीमती महंत ने इन कामों की लगातार निगरानी रखने और काम की गति किसी भी कारण से धीमी नहीं पड़ने देने की बात भी चर्चा के दौरान कही।
सांसद श्रीमती महंत ने कटघोरा में फैले कोरोना संक्रमण को तेजी से नियंत्रित करने पर कलेक्टर श्रीमती कौशल और उनकी टीम में शामिल जिले के सभी अधिकारियों की प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी। श्रीमती महंत ने आगे भी कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में सघन निगरानी रखने की सलाह कलेक्टर को दी। उन्होंने बाहर के प्रान्तों से कोरबा आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर्स में अच्छी से अच्छी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा। श्रीमती महंत क्वारेंटाइन सेंटर्स में बाहर से आने वाले बीमार श्रमिकों और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल जांच के बाद सभी जरूरी ईलाज तथा सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
चर्चा के दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सांसद श्रीमती महंत को बताया कि जिले की खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने के काम शुरू हो गये हैं। पाली से कटघोरा सड़क के बनाने का काम एक सप्ताह पहले शुरू हो गया है। इस सड़क पर बिलासपुर की ओर मुनगाडीह में गाजर नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। श्रीमती महंत ने बिलासपुर-पाली-कटघोरा सड़क बनाकर लोगों को आने-जाने की बेहतर सुविधा देने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने को कहा।
उन्होंने मुनगाडीह पुल को यथासंभव बरसात के पहले पूरा बना लेने के लिए काम तेज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सांसद श्रीमती महंत को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण के अधीन आने वाली कोरबा-कटघोरा सड़क के छुरी खंड में ढाई किलोमीटर के अत्याधिक क्षतिग्रस्त पेंच की मरम्मत के लिए भी साढ़े सात करोंड़ रूपये की स्वीकृति राज्य शासन ने दे दी है। इस काम के लिए निविदा भी बुला ली गई है। आगामी एक हफ्ते में काम करने वाली एजेंसी तय कर ली जायेगी।
कोरोना के नियंत्रण की ली जानकारी
सांसद श्रीमती महंत ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए कोरबा तथा कटघोरा सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी कलेक्टर से ली। श्रीमती महंत ने दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार जरूरी सभी इंतजाम कर लिये गये हैं।
लगातार जांच के लिए लोगों के सेम्पल लेकर एम्स रायपुर भेजे जा रहे हैं। श्रीमती कौशल ने बताया कि अभी तक जिले से पांच हजार से अधिक लोगों के सेम्पल भेजे जा चुके हैं। केवल 28 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इन सभी लोगों का ईलाज एम्स रायपुर में पूरा हो चुका है और सभी क्वारेंटाइन अवधि पूरी कर स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर लौट गये हैं।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में प्रवासी श्रमिकों के लिए 113 क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। क्वारेंटाइन सेंटरों में लोगों को ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय, स्नानागार आदि सभी व्यवस्थाएं की गई है। प्रवासी श्रमिकों के सेम्पल लेकर लगातार जांच के लिए भेजा भी जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि अभी तक जिले में लगभग एक हजार चार सौ प्रवासी श्रमिकों और बाहर से लौटे लोगों को क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। बाहर से आने वाले लोगों को सहूलियत के अनुसार क्वारेंटाइन के लिए कोरबा शहर में पेड क्वारेंटाइन की भी व्यवस्था की गई है।
सांसद श्रीमती महंत ने बाहर से लोैटने वाले लोगों और प्रवासी श्रमिकों को यथा संभव बेहतर से बेहतर सुविधाएं क्वारेंटाइन सेंटरों में उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने बाहर से लौटने वाले लोगों सेे 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटरों में रहकर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की अपील भी की।