कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 3 और मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक पंचायत सचिव, छात्रावास का रसोइया व पुलिककर्मी शामिल है। ये सभी प्रतापपुर ब्लॉक के जजावल एरिया से हैं। यहां के राहत शिविर में पहले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव होकर एम्स रायपुर में भर्ती हैं।
इस तीन नए केस के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक्टिव संख्या 7 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने अपने मीडिया बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है।