रायपुर (आईपी न्यूज़)। सूरजपुर के एक केस की दोबारा की गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यहां बताना होगा कि मंगलवार को सूरजपुर के प्रतापपुर जजावल शिविर में रह रहे 9 मजूदरों की जांच रैपिड टेस्ट किट से की गई थी। किट की रिपोर्ट Antibodies पॉजिटिव थी। यानी ये कोरोना के संदिग्ध थे। एम्स रायपुर में RT PCR जांच में 9 में केवल 2 मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव मिली है। एक मजदूर की दोबारा जांच की गई थी। एम्स ने शाम को टवीट कर बताया कि यह रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
एम्स में अब पूर्व में मिले सूरजपुर के मरीज सहित 3 केस का इलाज चल रहा है। एक केस एम्स के नर्सिंग ऑफिसर का है। इस तरह से छत्तीसगढ़ में इस वक्त 4 एक्टिव केस हैं। आज सुबह कटघोरा के 2 केस डिस्चार्ज हो चुके हैं।
AIIMS Update- Remaining COVID-19 sample from Surajpur has been tested and found negative on 30.04.2020.
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) April 30, 2020
वर्तमान में एम्स रायपुर में चार रोगियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिसमें एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। चारों की दशा स्थिर बनी हुई है। एम्स के विशेषज्ञ उनका निरंतर आईसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप उपचार कर रहे हैं।
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) April 30, 2020