अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,894 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82,246 पहुंच गया है। पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,894 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 82,246 हुआ: AFP न्यूज़ एजेंसी #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2020
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 14 लाख 08 हजार 636 हो गई। वहीं अब तक 83,425 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर 2 लाख 96 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना से सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। यहां पर सबसे ज्यादा 348,655 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 27,175 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 142,079 कोरोना मरीजों में से 9,541 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।