कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना विस्फोट जारी है। मंगलवार को 2 और केस मिले। इसके साथ ही जिले में पॉज़िटिव मरीज मिलने का आंकड़ा दो दर्जन को पार कर गया है। अब तक 25 केस मिले हैं, जिसमें 24 अकेले कटघोरा के हैं। 25 में 2 मरीज ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। 21 मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है। इसमें 2 और मरीज जुड़ जाएंगे। कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 23 पर पहुंच गया है। इसमें 17 पुरुष व 6 महिलाएं हैं।
इधर, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कटघोरा COVID19 क्षेत्र की देखरेख करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में सीआर प्रसन्ना विशेष सचिव, विलास भोस्कर आईएएस (ओएसडी), डॉ सुंदरानी, इंटेंसिविस्ट और आसिम खान उप निदेशक स्वास्थ्य को शामिल किया गया है। मंगलवार को इस टीम ने कोरबा में बैठक ली। इस बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे। श्री प्रसन्ना ने मौजूदा तैयारी की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।