रायपुर। राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल ने कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए महिला मरीज को जबरन बाहर निकाल दिया। मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी, जिसे जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रामकृष्ण अस्पताल को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।
रामकृष्ण अस्पताल रायपुर के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट में कौसर जहान को रखा गया था और कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए सैम्पल जांच के लिए AIIMS रायपुर भेजा गया था। लेकिन मंगलवार रात 9 बजे अनावश्यक रूप से LAMA चिन्हित करते हुए अस्पताल से बलपूर्वक मरीज को बाहर भेज दिया गया, जिसे अंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रामकृष्ण अस्पताल को नोटिस जारी करते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर साक्ष्य एवं अभिलेखों सहित अपना स्पष्टीकरण पेश करें। बता दें राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए निजी अस्पतालों को प्राथमिक परीक्षण करने के बाद ही मरीज को रेफर करने का निर्देश दिया है।
source : HariBhoomi