कोरबा (आईपी न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना ने आज कटघोरा पहुंचकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये गये इंतजामों का जायजा लिया। डा. प्रसन्ना के साथ विभाग के ओएसडी विलास संदीपान भोस्कर, इंटेसिविस्ट डाक्टर सुंदरानी सहित उप निदेशक आसिम खान भी कटघोरा पहुंचे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कटघोरा में पुरानी बस्ती में मिले पहले कोविड संक्रमित के बाद से ही संक्रमण के नियंत्रण के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी विशेष सचिव को दी।
विशेष सचिव डा. प्रसन्ना ने अब तक कटघोरा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किए गये कामों और सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली और उन पर संतुष्टि जताई। डा. प्रसन्ना ने कड़ाई से लॅाकडाउन का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए और लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की। इस दल ने कटघोरा में लॅाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों और बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था का भी मौके पर जायजा लिया। पूरे इलाके को सेनेटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित सार्वजनिक उपक्रमों के विशेष वाहनों की व्यवस्था पर दल ने संतोष जताया। दल ने कटघोरा को चार सेक्टरों में बाटकर पूरी तरह लाॅकडाउन की स्थिति पर संतुष्टि जाहिर की और लॅाकडाउन तोड़ने वाले लोगों से सख्ती से निपटने को कहा।
डा. प्रसन्ना को इस दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि कटघोरा में लॅाकडाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक चीजें पहुंचाने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की गई है। साठ वालिंटियरों के माध्यम से लोगों को उनकी मांग के अनुसार दवाईयां, राशन और दूध समय पर पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि क्वारंटाइन किये गये पूरे एरिया में घर-घर जाकर मेडिकल टीमों द्वारा रोज लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। समय-समय पर पीपीई पहनकर एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी लोगों तक पहुंच रहें हैं और उनकी परेशानियां जानकर उनका समाधान कर रहें हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संक्रमित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की भी समझाईस दी जा रही है। संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह से वेरिकेटिंग कर लॅाक डाउन कर दिया गया है। निगरानी के लिए लगभग 200 पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने यह भी बतायाा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद होने के कारण राशन कार्ड धारकों को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा घर-घर पहुंचाकर निर्धारित मात्रा में राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
अफसरों कर्मियों के काम को सराहा
विशेष सचिव ने कटघोरा दौरे के दौरान संक्रमित क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर लोगों को सेनेटाइज करने के लिए लगाई गई सेनेटाइजेशन टनल की व्यवस्था को भी मौजूदा हालत में उपयोगिता अनुसार इसे जरूरी बताया। उन्होंने सभी कलेक्टर, एसपी सहित एसडीएम, एसडीओपी और सभी अधिकारी-कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।