कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कटघोरा जिले में कोरोना पाॅजिटिव को दूसरा केस मिलने के बाद जिला दण्डाधिकारी ने नगर में पूर्णतः लाॅकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत कटघोरा की सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं। शासकीय कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन कटघोरा नगर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। नगर में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी वो आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। किसी भी व्यक्ति को घूमते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां बताना होगा कि एक व्यक्ति का सेंपल जांच में कोरोना पाॅजिटिव मिला है। 52 वर्ष का यह व्यक्ति कटघोरा की पुरानी बस्ती निवासी है। जामा मस्जिद के पास ही इस व्यक्ति का घर है। बताया गया है कि यह व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिले नाबालिग के संपर्क में आया था। तबलीगी जमात का 16 सदस्यीय जत्था जामा मस्जिद में रूका था। इसमें नाबालिग भी शामिल था। जिसका इलाज एम्स, रायपुर में चल रहा है। कटघोरा में संक्रमित मिल इस व्यक्ति को देर रात में ही एम्स भेज दिया गया। कोरबा जिले में कोरोना पाॅजिटिव का यह तीसरा मामला है। इसमें कोरबा का एक युवक ठीक होकर घर आ चुका है। बताया गया है कि कटघोरा में जमाती नाबालिग के संपर्क में आने वाले 176 लोग होम आइसोलेशन में है। कटघोरा के इस व्यक्ति को मिलाकर प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव का 11वां मामला है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 केस ठीक हो चुके हैं। इधर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यही कारण है कि मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ आगाह कर रहा हूं। हमें अपने निर्णयों के लिए वैज्ञानिक आधार रखने के लिए और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है।