पटना (आईपी न्यूज)। एनटीपीसी बाढ़ परियोजना में कोरोना वायरस से बचाव हेतु 1000 संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्य आर. के. सिंह (विघुत मंत्री) के निर्देश पर किया हुआ। हर पैकेट में रोजमर्रा के सामान- आटा, दाल, चावल, नामक, चीनी और तेल, संविदा श्रमिकों को मुहैया करवाये जा रहे हैं।
प्रथम चरण में कोल हैंडलिंग प्लांट के श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसमें कार्यकारी निदेशक असीत कुमार मुखर्जी के साथ अन्य महाप्रबंधकगण मौजूद थे। वितरण के समय सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया। श्रमिकों ने एक-दूसरे के बीच 1 मीटर से अधिक दूरी बनाकर बारी-बारी से अपना पैकेट ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि, कोरोना वाइरस संक्रमण के गंभीर दुष्प्रभावों के कारण भारत सरकार द्वारा देशव्यापी बंद का ऐलान किए जाने के बाद बाजार में न सिर्फ जरूरत के सामान की मांग बढ़ी बल्कि, घरों से बाहर निकलने पर भी कड़ी पाबंदी लगाई गई है। इस कारण श्रमिकों के लिए जरूरत का सामान कई चरणों में बांटा जा रहा है ताकि एक जगह पर बिना ज्यादा भीड़ एकत्रित किए जरूरतमंद श्रमिकों को समान मुहैया किया जा सके।