कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना वायरस के कारण मौजूदा हालात में लाॅकडाउन के कठोर प्रावधानों के चलते नगर निगम कोरबा क्षेत्र में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को अति आवश्यक सामान दवाईयाॅं, राशन आदि पहुंचाने के लिये जोमेटो की तर्ज पर घर पहुंच सेवा मिलेगी। जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था की है। ऐसे बुजुर्गों एवं महिलाओं को इसके लिये संबंधित जोन के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी जरूरत बतानी होगी। सामान्य सेवाशुल्क सहित सामान की राशि आॅन डिलीवरी सिस्टम पर संबंधित व्यक्ति द्वारा सामान पहुॅंचाने पर ली जायेगी। इस सेवा के तहत् सब्जियाॅं, दूध, दवाई, ब्रेड, राशन आदि का अति आवश्यक सामान ही घर तक पहुॅंचा कर दिया जायेगा। कोरबा जोन के लिये हेल्पलाइन नंबर 79749-93846, टी.पी. नगर जोन के लिये 74707-05767, कोसाबाड़ी जोन के लिये 62662-07670 तथा पंडित रविषंकर शुक्ल नगर जोन के लिये 91317-29019 है। सामान पहुॅंचाने वाले व्यक्ति एवं सामान लेने वाले बुजुर्गों तथा महिलाओं को इस दौरान शासन द्वारा जारी किये गये कोरोना संक्रमण रोकथाम के सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

  • Website Designing