कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा कोरोना वायरस के मामले में हॉटस्पॉट बनने की ओर है। 18 घंटे के भीतर यहां निवास करने वाले 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि एक 16 साल का कोरोना संक्रमित नाबालिग एम्स में भर्ती है। इस तरह से एक ही स्थान से 9 लोग इस भयंकर बीमारी की चपेट में आए हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में सबसे अधिक 10 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। इनमें एक एक युवक ठीक होकर घर आ चुका है।
इधर, कटघोरा में मिले 7 और लोगों को एम्स ले जाया जा रहा है। ये सभी पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं। बस्ती में स्थित तबलीगी जमात की जामा मस्जिद में ठहरे महाराष्ट्र के जमातियों में एक नाबालिग पॉजिटिव मिला था। प्रशासन ने पुरानी बस्ती के 52 लोगों का स्वाब सेंपल जांच के लिए भेजा था। इनमें 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • Website Designing