नई दिल्ली। कोरोना के कहर से दुनिया भर में अब तक 13 लाख 38 हज़ार लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक क़रीब 74 हज़ार लोगों की दुनिया भर में मौतें हुई है।

वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की स्थिति अब बिगड़ती जा रही है. उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. यूके मीडिया ने यह खबर दी।

27 मार्च को Covid-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 55 वर्षीय जॉनसन को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में, अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री का मामला आपातकालीन नहीं था और उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इससे पहले, ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार (6 अप्रैल) को कहा था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ रही है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी जॉनसन के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. उन्‍होंने कहा कि हर अमेरिकी उनके लिए जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहा है. उन्‍होंने ये भी कहा कि जॉनसन उनके बहुत अच्‍छे मित्र हैं. साथ ही वो काफी मजबूत भी हैं।

कोरोना के कहर से दुनिया भर में अब तक 13 लाख 38 हज़ार लोग संक्रमित हुए हैं बीबीसी के अनुसार अब तक क़रीब 74 हज़ार लोगों की दुनिया भर में मौतें हुई है।

कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत का दायरा और बड़ा है क्योंकि कई देशों में इसकी रिपोर्टिंग ही नहीं हो रही। 275,883 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं. हालांकि अब तक इसकी कोई दवाई नहीं बन पाई है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन में इसके अब तक 51608 मामले सामने आए हैं. ब्रिटेन में अब तक इसकी वजह से 5373 लोगों की जान भी जा चुकी है।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं।

चीन के बाद कोरोना संक्रमण का कहर पहले इटली में सबसे अधिक दिखा। सोमवार को एक दिन में 636 लोगों की मौत हो गई. इटली में अब तक 16523 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में नए संक्रमण मामले 1941 हैं जो रविवार को आए मामलों से दो फ़ीसदी ज़्यादा हैं. हालांकि एक दिन में आए संक्रमण के मामले देखें तो 30 मार्च के बाद यह सबसे कम है।

अमरीका में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक क़रीब 9000 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक तीन लाख 30 हज़ार 891 लोग संक्रमित पाए गए है।

  • Website Designing