नई दिल्ली। 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को सम्बोधित करेंगे. हालांकि, इस बार सम्बोधन सीधे नहीं होगा. बल्कि प्रधानमंत्री एक छोटा वीडियो संदेश सभी से साझा करेंगे. 3 अप्रैल शुक्रवार सुबह 9 बजे नरेंद्र मोदी का यह वीडियो रिलीज होगा. हालांकि, उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया के जरिए आएगा या किसी और तरीके से रिलीज किया जाएगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद तमाम लोग इसे देख सकेंगे.
प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन है. 15 दिन में यह पहली बार है, जब प्रधानमंत्री तीसरी बार देश को संदेश देंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री कोई नया ऐलान कर सकते हैं.
भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, 60 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है. सरकार ने 14 मार्च तक सभी जरूरी सेवाएं बंद कर रखी हैं. पूरा देश लॉकडाउन है. बता दें, गुरुवार दोपहर ही प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. देश में राज्यवार स्थिति का जायजा लिया था.

  • Website Designing