प्रियंका गांधी वाड्रा ने एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और जियो टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर कहा है कि भूख, प्यास और बीमारियों से जुझते हुए लोग अपने परिवार के पास पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में टेलीकॉम कंपनियां सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग जो अपने घर जा रहे हैं, उनका रिचार्ज खत्म हो गया है। ऐसी स्थिति में वह ना अपने परिवार से बात कर पा रहे हैं और परिवार की कॉल रिसीव कर पा रहे हैं।
टेलीकॉम कंपनियों से अनुरोध करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ऐसी स्थिति में अपनी मोबाइल सेवा में इनकमिंग और आउटगोइंग को एक माह के लिए निशुल्क बढा दे। ताकि, मर्द, औरत और बच्चे अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल सफर में परिजनों के संपर्क में रह सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि टेलीकॉम कंपनियां उनके आग्रह पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मोबाइल सेवा जारी रखेंगे।