कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरोना वायरस से जंग में योगदान के मामले में बच्चे भी पीछे नहीं हैं। ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के चार साल के हेमंत ने अपनी पाकेट मनी से की बचत के 971 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस बच्चे ने यह राशि राज्य के मंत्री परनी वेंकटरमैया को सौंपी। हेमंत इस पैसे से साइकिल खरीदना चाहता था।

  • Website Designing