कोरबा (आईपी न्यूज)। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण की दिशा में नगर पालिक निगम, कोरबा द्वारा फायर ब्रिगेड के माध्यम से क्लोरिन सेनेटाइजर का छिड़काव कर शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है। शनिवार को निगम द्वारा सीतामणी, रेलवे स्टेशन, पुराना कोरबा शहर, पावर हाउस रोड, पुराना व नया बस स्टैण्ड, प्रेस काम्पलेक्स, टी.पी.नगर मुख्य मार्ग, सी.एस.ई.बी. चैक रोड, व्ही.आई.पी. रोड, तानसेन चैक से शास्त्री चैक से सुभाष चैक से घंटाघर चैक से बुधवारी से जैन चैक मार्ग में स्थित फुटपाथ, मकान व दुकान के किनारे, लोगों के ज्यादा आवागमन वाले स्थानों सहित अन्य स्थानों को सेनेटाइज किया गया। इसके साथ ही जिन लोगों को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है, उनके घर के आसपास भी सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी प्रकार सभी छात्रावासों, एस.एल.आर.एम. सेंटरों के साथ शासकीय कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।