रायपुर। एनएमडीसी अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपने मुख्यालय, विभिन्न संयंत्रों और कार्यालयों में विभिन्न निवारक उपायों को लागू कर रहा है। इसी कड़ी में एनएमडीसी अपने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को 1000-1000 रुपए का भुगतान करेगा, ताकि वे इन रुपयों से कोरोना से बचाव की चीजें मसलन मास्क, सेनिटाइजर आदि खरीद सकें और निजी स्वच्छता का पालन कर सकें। एनएमडीसी के सीएमडी एन.बैजेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है। 5,500 कर्मचारियों और 20,000 से ज्यादा एनएमडीसी परिवार के सदस्यों के लिए कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के उपायों को लागू किया है। जैसे, प्रवेश द्वार पर सभी कर्मचारियों के तापमान की थर्मल जांच, स्वच्छता और सुरक्षा कर्मियों को मास्क और आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और उपयोग पर प्रतिबंध। एनएमडीसी ने बेलाडिला लौह अयस्क खदानों के कार्यालयों और संयंत्र मुख्यालयों, नगरनार (छत्तीसगढ़) में स्टील प्लांट, डोनिमलाई लौह अयस्क खानों और संयंत्र (कर्नाटक) और डायमंड माइनिंग प्रोजेक्ट (मध्य प्रदेश में पन्ना) में जागरूकता अभियान भी चलाया है। लौह अयस्क खनन कंपनी ने नियमित अंतराल पर कार्य स्टेशनों, वॉशरूम और पेंट्री रिक्त स्थान कीटाणुरहित और स्वच्छता पर कदम उठाए हैं। पुरानी बीमारियों, गर्भवती महिलाओं और संक्रामक रोगों की चपेट में आने वाले कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है। छडक्ब् ने संक्रमण रोकने के लिए कर्मचारियों के बीच पर्याप्त फासले की सावधानी बरतने के नियमों को भी लागू कर रहा है। जैसा कि सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है, सभी कर्मचारियों को सामूहिक समारोहों से बचने के लिए कहा गया है। कर्मचारियों के लिए दैनिक और साप्ताहिक रोस्टर का मसौदा भी तैयार किया है। सभी बैठकों को टाला गया है और यदि आवश्यक बैठकें वेब या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की जा रही हैं। सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षुओं को सवेतन अवकाश दिया गया है। छडक्ब् के बयान के अनुसार, कोरोना को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती उपायों की वरिष्ठ प्रबंधन ने नियमित समीक्षा करने के बाद खास निर्णय लिया है कि एनएमडीसी में काम करने वाले नियमित, अनियमित, संविदा, प्रशिक्षु समेत सभी अफसरों और कर्मचारियों को 1000-1000 रुपए देगा, ताकि वे इन रुपयों से कोरोना से बचाव की चीजें मसलन मास्क, सेनिटाइजर आदि खरीद सकें और निजी स्वच्छता का पालन कर सकें। सीएमडी एन.बैजेन्द्र कुमार ने उक्ताशय की जानकारी अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।

 

 

source : HariBhoomi

  • Website Designing