रायपुर (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ सरकार 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदी कर रही हैै। इसकी खरीदी भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से होगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताय कि किट 337 रुपए जीएसटी अलग के बेंचमार्क मूल्य पर क्रय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह सब दक्षिण कोरिया के राजदूत और दक्षिण कोरिया में हमारे भारतीय राजदूत के साथ हमारी निरंतर बातचीत के कारण सम्भव हुआ है।
हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ₹337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। (1/2) https://t.co/DJV57mDgqt
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 17, 2020