सिंगरौली (आईपी न्यूज़)। एनसीएल ने गुरुवार को सीएसआर के तहत कोविड-19 से निपटने हेतु मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 करोड़ की सहायता राशि दी l
कोविड-19 जनित इस आपदा की स्थिति में जब मध्यप्रदेश सहित पूरा देश हेल्थ इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है, इस समय एनसीएल का यह योगदान निश्चित रूप से इस लड़ाई को मजबुती प्रदान करेगा l
ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत मुख्यमंत्री सहायता कोष स्थापित है, जिसमें 20 करोड़ की सहायता राशि कोविड -19 जनित इस अप्रत्याशित स्थिति से निपटने हेतु एनसीएल ने जमा की है।
एनसीएल द्वारा जमा इस राशि के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार, कोरोना वायरस से पीड़ित एवं साधनहीन लोगों को तत्काल राहत पहॅुचाने के लिये आर्थिक, चिकित्सकीय एवं अन्य ज़रूरी सहायता उपलब्ध कराएगी ।