कोरबा (आईपी न्यूज़)। सीएमपीडीआई के खेल मैदान में आयोजित तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी वॉलीबाल प्रतियोगिता 2019-20 के तीसरे एवं अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर बनाम नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सिंगरौली के बीच मुकाबला हुआ जिसमें एसईसीएल-बिलासपुर ने एनसीएल-सिंगरौली को 25-20, 25-19, 23-25, 25-22 से पराजित कर अपने नाम खिताब किया।
कोल इंडिया अंतर कम्पनी वॉलीबाल प्रतियोगिता 2019-20 के समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीता सरन एवं निदेशक (सीआरडी) सतेन्द्र कुमार गोमास्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा गोमास्ता ने एसईसीएल-बिलासपुर की विजेता एवं एनसीएल-सिंगरौली के उप-विजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
एसईसीएल-बिलासपुर के पंकज गर्ग को फाइनल मैच का मैन ऑफ दी मैच जबकि श्री ज्ञानेश तिलवरकर को मैच ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब मिला।

  • Website Designing