कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के सर्वे विभाग के कर्मियों को अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा। 27 अगस्त को हुई कोल इंडिया फंक्शनल डायरेक्टर मीटिंग में इसके प्रारूप को मंजूरी दी गई है। सर्वेयर्स को ई-1 व ई-2 ग्रेड में पदोन्नति दी जाएगी। इसके लिए अर्हता निर्धारित की गई है।

पदोन्नति की अर्हता

ई-वन ग्रेड में अधिकारी बनने को पदोन्नति के लिए बी-1

बी-2 व बी-3 कैटेगरी होना चाहिए। साथ ही जे एड एस ग्रेड-ए में 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

बी-2 ग्रेड में अधिकारी बनने के लिए ए-1 कैटेगरी अथवा बी-1

बी-2, बी-3 कैटेगरी होना चाहिए। ए-1 को छोड़कर अन्य सभी के पास 3 वर्ष का अनुभव जे एन एस ग्रेड-ए का होना जरूरी है।

क्या है कैटेगरी

ए-वन में वे कर्मचारी आएंगे जो खनन में स्नातक हो और उनके पास सर्वेयर सर्टिफिकेट कंपीटेसी (एससीसी) का प्रमाण पत्र हो।- बी-वन में मैट्रिक व एससीसी के योग्यता धारी रहेंगे।

बी-2 कैटेगरी में खनन अथवा माइन सर्वेइंग का डिप्लोमा व एससीसी के योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल हैं।

बी 3 मैं मैट्रिक, एससीसी व कंपनी में 2 वर्ष का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करने वाले कर्मचारियों को रखा गया है।

वरीयता का रखा जाएगा ध्यान

पदोन्नति के लिए साक्षात्कार के दौरान वरीयता का भी ध्यान रखा जाएगा। वरीयता में समान होने पर अर्हता, और दोनों में समान होने पर जन्मतिथि के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जाएगा। वरीय को प्राथमिकता दी जाएगी।

  • Website Designing