रांची (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन बनने के बाद प्रमोद अग्रवाल अपने पहले दौरे पर मंगलवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) पहुंचे। सीसीएल मुख्यालय दरंभगा हाउस कन्वेंशन हॉल स्थित ‘’ऑडिटोरियम’’ में कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री अग्रवाल का सीसीएल कर्मियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह एवं कोल इंडिया के निदेशक (तकनीक) विनय दयाल, निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजनाध्परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल, निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, सीवीओ एके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक व अध्यक्ष के तकनीकी सचिव एमके सिंह एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण सहित कर्मी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री अग्रवाल ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत कोयला कर्मियों को श्रद्वांजलि अर्पित की।
कोल इंडिया के अध्यक्ष ने अपने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कंपनी के हित के साथ-साथ राष्ट्र हित सर्वोपरि है एवं कंपनी के प्रत्येक कर्मी का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। हमारा उद्देश्य है कि देश में कहीं भी कोयले की कमी नहीं हो। साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ कंपनी के कल्याण एवं खान सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसके लिए कोल इंडिया पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। श्री अग्रवाल ने जोर देते हुये कहा कि ग्राहक की संतुष्टि सर्वोपरि है। राष्ट्र की अपेक्षा हमसे है और हमें पूर्ण विशवास है कि हम उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अब मैं कोयला परिवार का एक स्थायी सदस्य बन गया हॅू और मैं पूर्ण निष्ठा और श्रद्धा से परिवार के विकास के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि सीसीएल की दैनिक प्रार्थना, इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर न हो’जो काफी प्रेरणादायक है और हमें उर्जान्वित करती है उसको हमें जीवन में आत्मसात करते हुये पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ना है और कंपनी को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने के लिए कार्यरत रहना है।

  • Website Designing