कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया के नए चेयरमैन 1991 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। श्री अग्रवाल मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत थे। श्री अग्रवाल कोल इंडिया में 28वें चेयरमैन बने हैं। सेवानिवृत्त अनिल कुमार झा ने मई 2018 में पद संभाला था। नए चेयरमैन ने कहा कि बदलते परिदृश्य में परिचालन क्षमता में जोर देते हुए उत्पादन की लागत को कम करने का प्रयास किया जाएगा। कोल इंडिया का एक प्रतिस्पर्धी, आर्थिक रूप से व्यवहार्य व्यवसाय इकाई बनाने के लिए काम किया जाएगा। यहां बताना होगा कि श्री अग्रवाल झारखण्ड के रामगढ़ में पढे-लिखे हैं। श्री अग्रवाल व्यवसायी बद्री प्रसाद अग्रवाल के पुत्र हैं। उनके परिवार का रांची में कारोबार है। श्री अग्रवाल ने रामगढ़ से इंटर तक की पढ़ाई की। वे शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं। आइआइटी मुंबई से बीटेक व एमटेक के बाद उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हो गया। 27 अगस्त को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने सीआई के अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद अग्रवाल के नाम पर मुहर लगई थी।