कोरबा (आईपी न्यूज़)। बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के दौरे के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान सीएमडी, सीसीएल गोपाल सिंह भी उपस्थित थे। भेंट के दौरान श्री अग्रवाल ने राज्य के कोयला खनन क्षेत्र संबंधित विभिन्न विषयों, अवसर व चुनौतीयों के बारे में विस्तार से चर्चा की।