नई दिल्ली। कोल इंडिया ने कोरोना संकट के बीच अधिकारियो के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारी इंटरव्यू में शामिल होंगे। महाप्रबंधक यानी ई-7 से ई-8 ग्रेड में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। एक्सकैवेशन एवं माइनिंग संवर्ग के अधिकारियों के लिए 25 जून को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है। जारी सूचना में विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों के लिए साक्षात्कार का अलग अलग समय निर्धारित किया गया है।
बीसीसीएल के तीन, सीसीएल के 18, सीआईएल के एक, सीएमपीडीआई के तीन, ईसीएल के सात, एमसीएल के एक, एनसीएल के छह एवं डब्ल्यूसीएल के छह अधिकारियोंको 25 जून को साक्षात्कार में शामिल होने की सूचना दी गई है। कुछ अन्य विभाग के अधिकारियों का 22 जून को साक्षात्कार है।कोल इंडिया सूत्रों ने बताया कुछ सप्ताह में प्रमोशन के लंबित मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा। मालूम हो कोल सेक्टर में महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों की भारी कमी है। कोल इंडिया ने निर्णय लिया है कि इस कमी को पूरा करने के लिए प्रमोशन की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।फिलहाल माइनिंग एवं एक्सकैवेशन के अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी का गठन किया गया है। इसी तरह अन्य विभाग के लिए भी जल्दी डीपीसी गठित कर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होगी।