कोलकाता। कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने ओड़िशा कोल एंड पावर लि. (ओसीपीएल) की निजी उपयोग वाली मनोहरपुर खदान से 6,000 टन प्रतिदिन कोयले की खरीद शुरू कर दी है। ओसीपीएल ओड़िशा सरकार की कंपनी है। कोल इंडिया की अनुषंगी महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) और ओसीपीएल ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। यह समझौता झारसुगुड़ा स्थित मनोहरपुर कोयला खदान से निकलने वाले अतिरिक्त ईंधन की खरीद/ बिक्री के लिये है। कंपनी सूत्रों के अनुसार एमसीएल को कोयले की आपूर्ति अधिसूचित मूल्य पर की जाएगी। मनोहरपुर ब्लाक की उत्पादन क्षमता 80 लाख टन सालाना है और इसे ओड़िशा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन के 1,200 मेगावाट क्षमता के आईबी बिजली संयंत्र को ईंधन की आपूर्ति के लिये अगस्त 2015 में ओसीपीएल को आबंटित किया गया था। ओसीपीएल द्वारा प्रतिदिन कोल इंडिया को 6,000 टन कोयले की बिक्री के बावजूद कोल इंडिया की अनुषंगी एमसीएल उस बिजली संयंत्र को ईंधन आपूर्ति जारी रखेगी।

  • Website Designing