Coal India
Coal India

रीजनल सेल्स मैनेजरों को जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक ऑफिस को बंद कर दिया जाए। ऑफिस के किराए, लीज सहित अन्य मामलों को 31 मार्च के पहले निपटा लें। विस्तृत परामर्श के लिए रीजनल सेल्स मैनेजरों को कोल इंडिया के जीएम (मार्केटिंग एवं सेल्स) से संपर्क करने को कहा गया है। आदेश में जिक्र है कि रीजनल सेल्स ऑफिस में तैनात मानव संसाधन के स्थानांतरण संबंधी प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

सूचना है कि कॉस्ट कटिंग के तहत इन रीजनल सेल्स ऑफिसों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बड़े-बड़े शहरों के पॉश इलाके में वर्षों से कोल इंडिया के रीजनल सेल्स ऑफिस चल रहे हैं। मौजूदा समय में इनकी उपयोगिता नहीं के बराबर है, वहीं हर महीने करोड़ों रुपए इन ऑफिसों के संचालन में खर्च होते हैं। रीजनल सेल्स ऑफिस में प्रबंधक स्तर के अधिकारी बैठते हैं। इसके अलावा हर ऑफिस में 8-10 कोयलाकर्मी पदस्थापित हैं। इन्हें बंद किए जाने के बाद इन कार्यालयों में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार अन्यत्र पदस्थापित किया जाएगा। कोल इंडिया के फैसले का सीएमओएआई ने स्वागत किया है। बीसीसीएल सीएमओएआई के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि कंपनीहित में उठाए गए इस कदम पर सीएमओएआई कोल इंडिया के साथ है।

  • Website Designing