कोल इंडिया (Coal India) ने ई-5 से ई-6 में पदोन्नत अधिकारियों का स्थानांतरण रद्द कर दिया है। हालांकि पदोन्नति कायम रहेगी। शुक्रवार को जारी आदेश में प्रबंधन ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को उनकी मौजूदा कंपनी में ही पदस्थापित करने का निर्देश दिया है। हालांकि यह भी कहा है कि मार्च 2021 में इस आदेश पर पुनर्विचार किया जाएगा। कंपनी ने यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया है। अधिकारियों को 9 व 10 सितंबर को पदोन्नत किया गया था।

सीएमओएआई ने की थी मांग : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने कोल इंडिया प्रबंधन को 12 सितंबर को पत्र लिखा था। पत्र में मांग की गई थी कि कोरोना संकट के दौरान एक से दूसरी कंपनी में स्थानांतरण ना किया जाए। वजह कि अभी तक केंद्र व राज्य सरकारों ने परिवहन के समुचित साधन मुहैया नहीं कराए हैं। दूसरी बात यह भी अलग-अलग राज्यों में यात्रा के दौरान क्वॉरेंटाइन करने का भी नियम है। व्यापक पैमाने पर अधिकारी क्वारंटाइन हुए तो कंपनी का भी कार्य प्रभावित होगा और वह भी परेशान होंगे। संक्रमित होने का भी खतरा है। परिजन भी भयभीत रहेंगे। सीएमओएआई की मांग के मद्देनजर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

  • Website Designing