रांची (आईपी न्यूज)। शुक्रवार को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक), आरएस महापात्र, निदेशक (योजना एवं परियोजना) चंचल गोस्वामी, निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कुमार अनिमेश के अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण के साथ समीक्षात्मक बैठक की एवं कोयला उत्पादन समेत विभिन्न मामलों की जानकारी ली। संचार को सुलभ बनाने के लिए मुख्यालय एवं बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग सिस्टम से जोड़ा गया, जिसका उद्घाटन कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी क्षेत्र के महाप्रबंधकों को यह संदेश दिया कि इस आधुनिक तकनीक का अपने दैनिक कार्यो में अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही बैठक में उत्पादन से संबंधित पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें पश्चिमी झरिया क्षेत्र एवं कतरास क्षेत्र को लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने के लिए, बरोरा क्षेत्र, गोविन्दपुर क्षेत्र, बस्तकोला क्षेत्र एवं लोदना क्षेत्र को उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि के लिए तथा कुसुण्डा क्षेत्र को एक दिन (19.03.2020) में सर्वाधिक उत्पादन (35000 टन) करने के लिए सम्मानित किया गया ।

  • Website Designing