कोलकाता (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड को कॉरपोरेट कार्यालय वर्ग में राजभाषा के श्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), कोलकाता के बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के कर कमलों से कोल इंडिया लिमिटेड को पुरस्कार प्रदान किया गया। न.रा.का.स. (उपक्रम), कोलकाता के 90 सदस्य कार्यालय के राजभाषा सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा के उपरांत उक्त पुरस्कार दिया गयां।