कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों ने सवैतनिक अवकाश मद में अधिकारियों, कर्मचारियों को 432 करोड़ रुपये का अनियमित भुगतान कर दिया है। इसका खुलासा कंट्रोलर व ऑडिटर जनरल के ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है। अब लेखा व अंकेक्षण विभाग व डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट (कोल) ने कोयला मंत्रालय को पत्र लिख कर इस संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। इसके लिए मंत्रालय को चार हफ्ते का समय दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 से वित्तीय वर्ष 2020-21 के सितंबर माह तक कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों ने 432.07 करोड़ रुपये का अनियमित भुगतान कर दिया है। यह नियमों के विरुद्ध है। नियमानुसार एक बार में यात्रा के लिए किसी अधिकारी-कर्मचारी को 10 दिन का सवैतनिक अवकाश दिया जा सकता है। यह पूरे कार्यकाल में 60 दिन से अधिक नहीं हो सकता। सेवानिवृत्ति के दौरान कोल कर्मियों को 300 दिन के सवैतनिक अवकाश का भुगतान किया जाता है, जबकि ऐसा नहीं हुआ है। किस कंपनी में कितने की अनितमितता :
- कोल इंडिया लिमिटेड 16.59
- वेस्टर्न कोलफील्ड्स 61.99
- सेंट्रल कोलफील्ड्स 55.77
- साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स 60.36
- नार्दर्न कोलफील्ड्स 56.06
- महानदी कोलफील्ड्स 50.61
- भारत कोकिग कोल लिमिटेड 44.83
- ईस्टर्न कोलफील्ड्स 61.21