कोरबा (IP News).  कोल इंडिया लिमिटेड का कोयला उत्पादन 600 मिलियन टन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 596.25 मिलियन टन का प्रोडक्शन दर्ज हुआ है। सीआईएल ने 660 मिलियन टन का टारगेट तय किया था। वर्ष 2019-20 में 602.14 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था। 2018-19 में 606.89 मिलियन टन प्रोडक्शन किया गया था। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को छोड़कर सीआईएल की किसी भी सहयोगी कंपनी ने लक्ष्य को पार नहीं किया। देखें कंपनीवार उत्पादन के आंकड़े:

  • ECL – 45.03
  • BCCL – 24.66
  • CCL –  62.59
  • NCL – 115.05
  • WCL – 50.27
  • SECL – 150.60
  • MCL – 148.01
  • NEC – 0.04

 

  • Website Designing