कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड के उत्पादन में उछाल आया है। चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल से दिसम्बर तक 392.8 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज हुआ है। 2019-20 की समान अवधि में यह आंकड़ा 388.4 मिलियन टन पर था।
इधर, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने उत्पादन में 100 मिलियन टन का आंकड़ा पार किया है। एमसीएल ने 101.9 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया। बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 89.2 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया था। एमसीएल ने दिसम्बर (14.1 मिलियन टन) में बीते साल (14.4 मिलियन टन) के मुकाबले कम उत्पादन किया है।
कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कंपनी एसईसीएल उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले पिछड़ी हुई है। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल से दिसम्बर तक 90.7 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया है। जबकि 2019-20 में उत्पादन का आंकड़ा 95.2 मिलियन टन पर था। दिसम्बर में एसईसीएल का उत्पादन 14.0 मिलियन टन रहा। बीते वर्ष 13.9 मिलियन टन उत्पादन हुआ था।
नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल ने अप्रेल- दिसम्बर की अवधि में बीते वर्ष से अधिक 84.2 मिलियन टन उत्पादन किया है। 2019-20 में 79.6 मिलियन टन उत्पादन हुआ था। दिसम्बर में भी कंपनी का उत्पादन बीते साल के मुकाबले बढ़ा है। दिसम्बर में 10.5 मिलियन टन प्रोडक्शन दर्ज किया गया। 2019-20 में यह आंकड़ा 9.6 मिलियन टन पर था।
सीसीएल ने भी उत्पादन में सुधार किया है। पहले नौ माह में कंपनी ने 39.8 मिलियन टन उत्पादन किया, जो कि बीते वर्ष से 1.5 फीसदी अधिक है। दिसम्बर के उत्पादन में सुधार हुआ है।
सीआईएल टारगेट से बहुत दूर
सीआईएल ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 710 मिलियन टन का टारगेट सेट किया था, लेकिन बाद में 650 से 660 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य प्रोजेक्शन किया गया। इधर, माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 600 मिलियन टन के आसपास ही कुल उत्पादन हो सकेगा।
देखें अप्रेल से दिसम्बर तक किस कंपनी से कितना उत्पादन हुआ:
कंपनी Dec. Apr-Dec.
ECL 4.2 30.1
BCCL 2.7 17.5
CCL 7.3 39.8
NCL 10.5 84.2
WCL 5.5 28.6
SECL 14.0 90.7
MCL 14.1 101.9
NEC – –
TOTAL 58.3 392.8