कोरबा (IP News). कोयला मंत्रालय द्वारा कमर्शियल माइनिंग के तहत होने वाली नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। कोल ब्लाॅक के लिए बोली लगाने संबंधी दस्तावेज जमा करने की तारीख 29 सितम्बर कर दी गई है। पहले 18 अगस्त बिड की ड्यू डेट थी। अब 30 सितम्बर को तकनीकी बिड खोली जाएगी। कोल ब्लाॅक के लिए इलेक्टानिक आॅक्शन 19 अक्टूबर व 9 नवम्बर को होगा। इधर, श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने 18 अगस्त को कोयला उद्योग में हड़ताल का ऐलान कर रखा था। कोल सेके्रटरी को हड़ताल को नोटिस भी दिया जा चुका है। नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने के बाद आज शाम पांच बजे बीएमएस, इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस के प्रमुख नेता वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस पर 18 की अगस्त की हड़ताल को लेकर चर्चा की जाएगी।