रायगढ़ (आईपी न्यूज़)। बुधवार को कोविड अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 व्यक्ति सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। सभी व्यक्ति रायगढ़ जिले के निवासी है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार नियमित अंतराल में लगातार दो टेस्ट नेगेटिव पाये जाने के पश्चात स्वस्थ व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाता है। डिस्चार्ज होने के पश्चात सभी को 7 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा।