दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम के मानेसर के ITC रिजॉर्ट में देखने बीती रात को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यह ड्रामा उस वक्त हुआ जब मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीति सरकार के कुछ विधायक यहां देखे गए। इनमें बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक साथ ही साथ सपा और बसपा के विधायक मौजूद थे।

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम के मानेसर के ITC रिजॉर्ट में देखने बीती रात को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यह ड्रामा उस वक्त हुआ जब मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीति सरकार के कुछ विधायक यहां देखे गए। इनमें बाहर से समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक साथ ही साथ सपा और बसपा के विधायक मौजूद थे। जैसे ही यह खबर कांग्रेस नेतृत्व को मिली वह हरकत में आ गए।

कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों से संपर्क किया और जानकारी मिलते ही विधायक जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई का एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि बसपा की निलंबित विधायक रमाबाई जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह के साथ देखी जा सकती हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात ITC रिजॉर्ट में जमकर ड्रामा चला। इस ड्रामे के बाद कमलनाथ सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी ने 6 विधायकों को यहां से निकाला। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सादे कपड़ों में वहां पर हरियाणा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे जिनके साथ हाथापाई की नौमत तक आ गई।

एम्बेडेड वीडियो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि बसपा की विधायक राम बाई को भाजपा का एक नेता सोमवार को चार्टर विमान में दिल्ली ले गया था। इतना ही दिग्विजय सिंह ने यह भी दावा किया कि भाजपा ने विधायकों को खरीदने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारे 10 विधायकों को भाजपा दिल्ली लेकर गई थी, जहां से भाजपा उन्हें बेंगलुरू ले जाने वाली थी। हालांकि 6 विधायकों को निकाल लिया गया है, बाकी के विधायक जल्द ही वापस आ जाएंगे।

  • Website Designing