करीब 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 1154 मामले थे. यहां इस महामारी से कुल 22 मौतें हुईं थी. लेकिन फिलहाल न्यूजीलैंड खुद को कोरोना मुक्त घोषित करने वाला पहला देश बन गया है. सोमवार को वहां इस महामारी के आखिरी मरीज को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. बीते 17 दिन से देश में संक्रमण का कोई नया मामला भी नहीं आया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा है कि जब उन्हें यह खबर मिली तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ खुशी से डांस किया. इसके बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा, ‘हमें यकीन है कि हमने न्यूजीलैंड के भीतर वायरस के संक्रमण को फिलहाल खत्म कर दिया है.’
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए न्यूजीलैंड में सात हफ्ते का लॉकडान भी हुआ. जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि लोगों ने जो बलिदान दिया उसका पुरस्कार मिल चुका है. अब कोरोना वायरस मुक्त होने के साथ ही न्यूजीलैंड में सोशल डिस्टेसिंग और लोगों के जमा होने जैसे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. यानी अब दर्शकों के साथ खेल आयोजनों को हरी झंडी मिल गई है. हालांकि देश की सीमाएं अभी भी सील हैं. यानी न्यूजीलैंड से बाहर जाने या बाहर से वहां आने पर प्रतिबंध जारी है.
  • Website Designing