कोरबा (IP News). गेवरा रोड- पेण्ड्रा रोड दोहरी रेल लाइन के निर्माण का रास्ता खुल गया है। ईस्ट- वेस्ट रेल काॅरिडोर के तहत तैयार होने वाली इस रेल लाइन के लिए दो बड़े टेंडर जारी किए गए हैं। 135 किलोमीटर लंबाई वाले इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4 हजार 970 करोड़ रुपए है। कोल इंडिया लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है।
यहां बताना होगा कि गेवरा रोड- पेण्ड्रा रोड रेल लाइन के निर्माण का मूल उद्देश्य कोयला ढुलाई में गति लाना हैै। कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2023- 24 तक उत्पादन एक बिलियन टन पहुंचाने का लक्ष्य तय कर रखा है। इस परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेल लिमिटेड नाम का संयुक्त उद्यत भी गठित किया गया है। इसमें 64 प्रतिशत की भागीदारी कोल इंडिया की है। 26 फीसदी की हिस्सेदारी रेलवे इरकान की है। 10 प्रतिशत के साथ तीसरा भागीदार छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम है। ईस्ट- वेस्ट रेल काॅरिडोर प्रोजेक्ट के तहत गेवरा से कुसमुंडा तक 16 किलोमीटर लंबी सिंगल रेल लाइन का भी निर्माण होना है।
इस परियोजना के लिए जुलाई 2018 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेल लिमिटेड के बीच रेल काॅरिडोर के निर्माण, संचालन और संधारण के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस समय 2022 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। बताया गया है कि एसबीई, पीएनबी, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक द्वारा वित्तपोषण किया जाएगा। गेवरा रोड- पेण्ड्रा रोड रेल लाइन के बन जाने से यात्री गाड़ियों के परिचालन के भी रास्ते खुलेंगे।