अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सकारात्‍मक रुख के बीच, घरेलू शेयर बाजार में लगातर तीसरे कारोबरी सत्र में आज तेजी बनी रही और सेंसेक्‍स पहली बार 47 हजार के स्‍तर से ऊपर उठ कर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 380 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की बढ़त लेकर 47 हजार 354 के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक यानी 0.9 प्रतिशत बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर 13 हजार 873 पर बंद हुआ।

छोटी और मझौली कम्‍पनियों के शेयरों की लिवाली भी तेज रही। सेंसेक्‍स और निफ्टी पैक की तुलना में स्‍मॉल कैप का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीएसई स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स 1.5 प्रतिशत लाभ में रहा। मिडकैप इंडेक्‍स में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

  • Website Designing