चीन की राजधानी पेईचिंग में कोविड-19 के संक्रमण की ताजा लहर में आज तेरह व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई। स्थिति को देखते हुए पेईचिंग में जनस्तर पर जांच शुरू कर दी है। जिसके कारण नववर्ष के दौरान जन गतिविधियों में कमी आने और पर्यटन पर जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने की आशंका है। सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि पार्टी और सरकार के विभिन्न भागों में काम कर रहे अधिकारियों को अगले दो महीने तक शहर में ही रहना होगा। नववर्ष के दौरान होने वाली तमाम गतिविधियों पर भी पाबंदी रहेगी।