चीन सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन खुदरा कारोबार कंपनी अलीबाबा पर पौने तीन अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि इस कंपनी ने कई वर्षों तक बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करते हुए कुछ विक्रेताओं को अन्य प्लेटफार्मों पर जाने से रोका। यह जुर्माना 2019 में कंपनी की कमाई के चार प्रतिशत के बराबर है।
इस बीच, कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी सरकार के आदेश का पालन करेगी। कंपनी के मालिक जैक मा चीन के सबसे सफल उद्यमियों में गिने जाते हैं।