भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के युवा प्रबंधकों ने सेल स्तर पर आयोजित “चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स”अर्थात सी.टी. व्हाय.एम.-2020-21 को जीतकर बीएसपी का परचम लहराया है। इस वर्ष के प्रतियोगिता का विषय था “सेल में डिजिटल परिवर्तन – चुनौतियां और अवसर”।
विदित हो कि यह सेल स्तरीय प्रतियोगिता सर्वप्रथम संयंत्र स्तर पर आयोजित की गई और संयंत्र स्तर पर विजेता टीमों को सेल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में सेल के पांचो इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट्स की टीमों के साथ साथ एक सीएमओ और एक एसआरयू सहित 7 टीमों ने भाग लिया। इन सात टीमों के बीच 17 अप्रैल 2021 को एमटीआई, रांची द्वारा डिजिटली सेल स्तरीय राउंड आयोजित किया गया। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम विजेता रही।
विजेता टीम के सदस्य :-
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व सुश्री नीरजा शर्मा, एजीएम (इंकास), शिव कुमार, उप प्रबंधक (बी आर एम) और एसपी राजकुमार, उप प्रबंधक (इंकास) की टीम ने किया। विदित हो कि इस टीम ने 24 दिसंबर 2020 को संयंत्र स्तर पर आयोजित भिलाई राउंड में जीत हासिल कर सेल स्तरीय राउंड के लिए क्वालीफाई किया था। सेल बीएसपी की इस टीम ने अपने प्रबंध कौशल का प्रदर्शन करते हुए इस सेल स्तरीय प्रतियोगिता को जीत कर भिलाई का नाम रोशन किया है।
उच्च प्रबंधन ने दी बधाई:-
उनके इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज बीएसपी अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे,कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश,कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राजीव सेहगल, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) ए के भट्टा,कार्यपालक निदेशक (मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज) डॉक्टर एस के ईस्सर सहित सभी मुख्य महाप्रबंधकों ने भी सभी प्रतिभागियों को इस जीत पर शुभकामनाएं दी है।
निर्णायक रहे:-
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एमटीआई, रांची द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। इसमें जूरी सदस्यों के रूप में पी के सिन्हा, कुलपति और निदेशक, आईआईआईटी नया रायपुर, अमित सेन, निदेशक-वित्त, सेल और हरिनंद राय, निदेशक- तकनीकी, सेल शामिल थे।
टीम ने व्यापक ऑनलाइन साहित्य का अध्ययन किया, मध्य और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों और प्रौद्योगिकी विक्रेताओं के साथ ऑनलाइन बातचीत के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं और उनके प्रस्तावों की पहचान करने के लिए बातचीत की। फिर ऑनलाइन सर्वेक्षण में इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्राथमिकता देने और उन्हें डिजिटल परिवर्तन यात्रा के रोड मैप पर अल्पकालिक, मध्यावधि और दीर्घकालिक लक्ष्यों के रूप में निर्धारित किया। इस प्रस्तुति के माध्यम से यह परिकल्पना की गई है कि सेल इस परिवर्तनकारी यात्रा को चौथी औद्योगिक क्रांति प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए अन्य इस्पात संयंत्रों का मार्ग प्रशस्त करेगा और “प्रकाश स्तंभ” के रूप में उभरेगा।हमने विजेता टीम के सदस्यों से बातचीत की और उनके विचार जाने।
मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया-सुश्री नीरजा
विजेता टीम की अनुभवी सदस्य सुश्री नीरजा शर्मा कहती हैं कि “मेरे लिए प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में भाग लेना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि मेरे पति को घर में होम आइसोलेशन में रखा गया था। परंतु मैंने हिम्मत नहीं हारी और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें खुद पर विश्वास था। प्रस्तुति के माध्यम से हमारे विचारों का रखना एक शानदार अनुभव था। ”
सीखने की एक अद्भुत यात्रा -शिव कुमार
विजेता टीम के सदस्य रहे शिव कुमार अपनी भावनाओं को शब्द देते हुए कहते हैं कि “यह एक अद्भुत यात्रा रही जिसमें हमें बहुत कुछ सीखने का अनुभव मिला। सेल स्तर पर बीएसपी का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात थी। मुझे खुशी है कि मेरी टीम, विभागाध्यक्ष, एचआरडीसी और भिलाई स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के जूरी सदस्यों की उम्मीदों पर खरी उतरी। यह उपलब्धि मेरे परिवार, सहकर्मियों और वरिष्ठों के निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकती थी। मैं लंबे समय तक इन यादगार पलों को संजोता रहूंगा। ”
वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद-राजकुमार
इसी टीम के एक और ऊर्जावान सदस्य श्री एस पी राजकुमार कहते हैं कि “हम भिलाई राउंड के दौरान श्री एस के दुबे – ईडी (पी एंड ए), पी के झा – सीजीएम (सी एंड आईटी) और असित साहा – सीजीएम (आईएंडए) सहित जूरी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के लिए वास्तव में आभारी हैं। हम उद्योग 4.0 पर विभिन्न वेब सम्मेलनों में भाग लेने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं। अंत में मैं इस तैयारी के दौरान अपने समर्थन और मार्गदर्शन के लिए अपनी माँ को धन्यवाद कहना नहीं भूल सकता ”।
उल्लेखनीय है कि तीनों विजेता प्रतिभागी कोविड-19 के संक्रमण से गुजरते हुए भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हिम्मत व प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सभी ने उनके साहस व प्रदर्शन की प्रशंसा की है।