कोरबा (आईपी न्यूज)। शनिवार को दर्जनभर कोयला कामगारों ने क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की। एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा में संडे ड्यूटी की मांग को लेकर आंदोलन हो रहा है। चौथे दिवस क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वालों में आनंदराम देवांगन, भरत सिंह, पीके राय, शैलेन्द्र सिंह, विदेशी महाराणा, भरत कुमार, इबरार खान, राजेश कुमार, राजेन्द्र यादव, रविशंकर विश्वकर्मा, श्यामबाबू गुप्ता, मोहम्मद अख्तर शामिल हैं। यह आंदोलन तीन दिसम्बर तक चलेगा। इसके बाद भी प्रबंधन ने संडे डयूटी प्रारंभ नहीं की तो आंदोलन की दूसरी रणनीति तैयार की जाएगी।