कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ में निवास करने वाली दो महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव मिली हैं। पंजाब सरकार के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धु के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया है कि मनसा स्थिति सिविल अस्पताल में दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है। ये महिलाए तबलीबी जमात से जुड़ी हुई हैं। इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी कर ली गई है, जो निगेटिव है।