कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के नए जिले पेंड्रा- गौरेला- मरवाही का एक नाबालिग सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिला है। बताया गया है कि नाबालिग गौरेला का रहने वाला है और सब्जी की गाड़ियों में काम करता है।
नाबालिग मध्यप्रदेश के डिंडौरी में पॉजिटिव पाया गया है। डिंडौरी से नाबालिग के संक्रमित होने की रिपोर्ट पेंड्रा- गौरेला- मरवाही जिला प्रशासन को मिली। इसके बाद जिला प्रशासन ने नाबालिग के संपर्क वाले ऐहितियातन दो दर्जन से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन कर लिया है।
बताया जा रहा है 14 साल का यह किशोर 15 अप्रैल तक गौरेला में ही था। 16 अप्रैल को सब्जी लेकर करंजिया आया था। 18 अप्रैल को उसका सेंपल जांच के लिए जबलपुर भेज गया था। उसे करंजिया में स्थित छात्रावास में क्वारेंटाइन पर रखा गया था। गौरेला में नाबालिग के मामा और उनका परिवार रहता है, ये उन्हीं के साथ रहता था। गौरेला में रहकर ही वो काम किया करता था। 16 अप्रैल को ये लड़का करंजिया चला गया। जहां इसका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें ये पॉजिटिव मिला।

  • Website Designing