जगदलपुर। अब तक कोरोना से अछूते रहे बस्तर छेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, बस्तर में कोरोना का पहला केस सामने आया है, ये मरीज कांकेर का रहने वाला है और प्रवासी मजदूर है, पिछले दिनों मुंबई से लौटने के बाद RTPCR टेस्ट के लिए युवक का सैंपल अस्पताल में भेजा गया था,  डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक सैम्पल की पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने ये जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव युवक 14 मई को मुम्बई से कांकेर लौटा था, जिसके बाद उसे कलंगपुरी के पूजारीपारा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, युवक का रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद उसका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर के लिए जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहाँ आज उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में पहला मरीज मिलते ही गांव में प्रशासनिक अमले को रवाना कर दिया गया है, इस मरीज के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 116 पहुंच गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 57 हो गयी है, प्रदेश में 59 मरीज स्वस्थ्य होकर अब अपने घरों में लौट चुके हैं।

  • Website Designing