रायपुर। छत्तीसगढ़ सहकारी बैंकों में 500 करोड़ के हवाला कांड की जांच मुख्य सचिव आरपी मंडल करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें जांच का जिम्मा सौंपा है। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पत्र लिखकर कृषि मंत्री से जांच की मांग की थी। जांच की अनुशंसा के साथ यह पत्र कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा था। पत्र के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को जांच के निर्देश दिए हैं तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है। गौरतलब है कि 2010 से 2014 के बीच सरकारी बैंकों में बड़े ट्रांजैक्शन हुए थे। अलग-अलग बैंक शाखाओं में 500 करोड़ के लेनदेन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। 2015 में इसका खुलासा हुआ था, जिसके बाद लगभग दर्जनभर अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग भी उठी थी। लेकिन अब विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा लिखे गए पत्र को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले की जांच का जिम्मा मुख्य सचिव को दे दिया है।

  • Website Designing