कोरबा (IP News). कोरोनाकाल में सात लाख से भी ज्यादा प्रवासी श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी हुई। जानकारी के अनुसार राज्य में 22 हजार से अधिक क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाए गए थे। इस सेंटर्स में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों और उनके परिवार सहित अन्य लोगों को 14- 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया। मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष के विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था के लिए एक अरब 70 लाख 98 हजार 461 रुपए की राशि खर्च हुई। यहां बताना होगा कि राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार के परिवहन से लेकर सेंटर्स में भोजन, इलाज आदि सुविधाएं मुहैया कराई गई।