रायपुर (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टिन को राज्यपाल पदक के साथ नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। गुरुवार को रायपुर स्थित राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण तथा अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल अनुसूईया उइके ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट तीन-तीन स्काउट्स, गाइड्स को 10- 10 हजार तथा 2- 2 रोवर्स, रेंजर्स को 5- 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी तरह उत्कृष्ट तीन- तीन स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टिन को 10- 10 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। नगद पुरस्कार के अलावा सभी को राज्यपाल पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। राजभवन द्वारा स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टिन को राज्यपाल पदक व नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। राज्यपाल उइके की इस घोषणा से राज्य में स्काउट आंदोलन को और गति मिलेगी। राज्य मुख्य आयुक्त व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के प्रयास से यह संभव हो सका है।

  • Website Designing