कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इधर, रविवार को राज्य में पहली बार निजी लेब में सेंपल की हुई। जांच में पाॅजिटिव परिणाम आए हैं। प्रदेश में दो निजी लेब SRL, Raipur ( Sisco Research Laboratories pvt, ltd) एवं IRL, Lalpur Raipur को RT PCR (Reverse Transcription Polymarase Chain Reaction) की जांच के लिए अधिकृत किया गया है।

एसआरएल में 31 मई तक की स्थिति में 65 सेंपल की जांच हुई थी। इसमें 34 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 2 के परिणाम पाॅजिटिव आए। जबकि 29 सेंपल की रिपोर्ट आनी शेष थी। जानकारी के मुताबिक निजी लेब में कोरोना जांच की दर 4500 रुपए निर्धारित है। आंकड़ों से पता चलता है कि जांच की दर अधिक होने के कारण यहां जांच कराने में लोगों की रूचि नहीं है।

चार सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर है भार

राज्य में स्थित चार सरकारी चिकित्सा संस्थानों के लेब में कोरोना की RT PCR जांच चल रही है। इनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर, गर्वमेंट मेडिकल काॅलेज रायपुर, गर्वमेंट मेडिकल काॅलेज बस्तर, गर्वमेंट मेडिकल काॅलेज रायगढ़ शामिल हैं।

 

  • Website Designing